नमस्कार दोस्तों gkhinditoday में आपका स्वागत है Teachers’ Day in hindi शिक्षक दिवस के बारे में कुछ बाते जानते हैं 5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस आपको पता हो तो? जरूर कॉमेंट करे!!
Teachers divas in hindi 2020 शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को उनके श्रेष्ठ और सामाजिक कार्य के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाता है.
Shikshak divas kaise manaya jata hai
कैसे मनाया जाता है शिक्षक दिवस? शिक्षक दिवस (teachar day) पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाते है. इस दिन शाला कॉलेज में विद्यार्थी शिक्षकों के लिए कई तरह के रंगा-रंग कार्यक्रमों को आयोजित करते हैं.कोई अपने शिक्षक को फूल देता है तो कोई पेन.विद्यार्थी अपने शिक्षक को तरह-तरह के भेट गिफ्ट्स देते हैं.इस दिन शिक्षकों के प्रत्ये मान-सम्मान देकर उनके काम की तारीफ की जाती है.वहीं राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस के दिन शिक्षकों को उनके कार्य के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से नवाजा जाता है.य पुरस्कार हर साल देश के राष्ट्रपति द्वारा दिया जाता है।
New Delhi शिक्षक दिवस (shikshak divas) भारत में हर साल 5 September को मनाया जाता है. इस दिवस विद्यार्थी अपने-अपने तरीके से शिक्षकों (Teachers) के प्रति प्यार और सम्मान प्रकट करते हैं. विद्यार्थी (student) शिक्षकों को गिफ्ट्स (भेट) देते हैं.शाला में शिक्षकों के लिए खास कार्यक्रम आयोजित किया जाता है.जहां भारत में 5 सितंबर को टीचर्स डे (shikshak divas) मनाया जाता है वहीं, अंतर्राष्ट्रीय टीचर्स डे (International Teachers Day) का आयोजन 5 October को मनाया जाता है.इसके अलावा अन्य country में अलग-अलग दिन भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है.इस दिन कुछ देशों में छुट्टी का दिन रहता है तो कुछ देशों में कोई अवकाश नहीं रहता है.चीन में 10 september को shikshak divas मनाया जाता है.
vishva shikshak divas kab manaya jata hai
प्रत्येक वर्ष 5 अक्टूबर को International teacher day (अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस) मनाया जाता है। 5 अक्टूबर,1966 को पैरिस में अंतरसरकारी सम्मेलन का आयोजन हुआ था जिसमें teaching in freedom संधि पर हस्ताक्षर किया गया था। इस संधि में शिक्षकों के अधिकार कार्य एवंम जिम्मेदारी,भर्ती, रोजगार,सीखने और सिखाने के वातावरण से संबंधित सिफारिशें की गई थीं। इसी दिवस 1997 में आयोजित एक सम्मेलन में उच्चतर शिक्षा से जुड़े शिक्षकों की स्थिति को लेकर की गई (unesco) यूनेस्को की अनुशंसाओं को अंगीकृत किया गया था। पढ़ाई के पेशे को जागरूत करने के लिए यूनेस्को द्वारा हर साल इस दिन को मनाया जाता है। वैसे अलग-अलग देशों में अलग तारीखों को shikshak din मनाया जाता है।
America में may के पहले पूर्ण सप्ताह के मंगलवार (Tuesday) को shikshak divas in hindi मनाया जाता है और थाइलैंड में हर साल 16 जनवरी को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया जाता है।
Shikshak divas 5 सितंबर को अपने गुरु को ये संदेश (message) भेजकर कहें Happy Teachers’ Day शिक्षक दिवस की शुभकामना 2020.
Shikshak divas टीचर्स डे पर Google doodle
शिक्षक दिवस पर (Google doodle) गूगल डूडल का सलाम, जानें कैसे हुई इस दिन को मनाने की शुरुआत.
क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस?
प्रथम उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती 5 September सितंबर को होती है इस लिए. उनकी याद में हर साल 5 (September) सितंबर को shikshak divas मनाया जाता है.डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म 5 सितंबर 1888 में तमिलनाडु के तिरुतनी गांव में एक गरीब परिवार में हुआ था । शिक्षक दिवस के बारे आगे पढें.
आर्थिक रूप से कमजोर होने के बावजूद पढाई-लिखाई में उनकी काफी रुची (interest) थी.शरु की शिक्षा इनकी तिरूवल्लुर के गौड़ी शाला और तिरूपति मिशन स्कूल में हुई थी.फिर मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज (collage) से उन्होंने अपनी पढाई पूरी की थी.1916 में उन्होंने दर्शन शास्त्र में m.a किया और मद्रास रेजीडेंसी कॉलेज में इसी विषय के सहायक प्राध्यापक का पद संभाला था.16 वर्ष की आयु में सर्वपल्ली राधाकृष्ण का विवाह सिवाकामु के साथ 1903 हुआ था.
वर्ष 1954 में शिक्षा और राजनीति में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए उन्हें भारत सम्मान से नवाजा गया.एक बार उनके कुछ विद्यार्थी और दोस्तों ने उनसे कहा कि, य उनके जन्मदिन को मनाना चाहते हैं.तब उन्होंने कहा,मेरा जन्मदिन अलग से मनाने के बजाए अगर मेरा (birthday) जन्मदिन (teachar day) शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाए तो मुझे गर्व महसूस होगा केसे नेक विचार के सर्वपल्ली राधाकृष्ण थे।
“सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारतीय संस्कृति के संवाहक, प्रख्यात शिक्षाविद और महान दार्शनिक थे।डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार nobel prize नोबेल पुरस्कार के लिए सम्मानित किया गया था आप शिक्षक दिवस के बारे में क्या कहना चाहते जरूर कॉमेंट में बताए।
Tag: 5 September teachar day, International techar day, Shikshak divas kab manaya jata hai,vishv shikshak