Most important general knowledge questions in hindi

most important general knowledge questions in hindi नमस्कार दोस्तों gkhinditoday में आपका स्वागत है आज आपको सामान्य ज्ञान हिंदी के 45 imp samanya gyan hindi महत्वूर्ण प्रश्नों पढ़ने को मिलेगे जो सभी सरकारी एग्जाम में आपको उपयोगी होगे।

Most important general knowledge questions in hindi

जनरल नॉलेज हिंदी प्रश्नोत्तरी 2020 आप compititive एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो आपको सामान्य ज्ञान के प्रश्नों रट लेना चाहिए जिसे आप कोई भी एग्जाम में उस सवाल का उतर दे सके,most important general knowledge questions in hindi जनरल नॉलेज के प्रश्न पढ़नेसे नॉलेज बढ़ती है जो आपको आगे काम आएगा।
यह भी पढ़े : General knowledge hindi SSC,RAILWAY

General knowledge hindi question 2020

Daily current affairs hindi,latest current affairs today 2020,General knowledge hindi question answer,India history,General science hindi,Imp gk question,sports gk hindi,Computer science gk hindi,Gk hindi today objective question Most important general knowledge questions in hindi 
कॉम्पटीटिव एग्जाम की जो मित्रो तैयारी है तो आपको बढ़िया तरीके से (अच्छे) तैयारी करना जिसे आपकी मेहनत रंग लाएगी और आपको प्रोपर दिशा में आगे बढ़ना जिसे आप स्टपे  बाय स्टपे फॉलो करें जिनसे आपको अच्छा results मिलेगा

सामान्य ज्ञान हिंदी महत्वूर्ण प्रश्नों

1.राष्ट्रध्वज की लंबाई (length) और (width) चौड़ाई का अनुपात क्या है ?
(A)2:1
(B)3:2
(C)4:3
(D)5:4
Ans: (B)

2.हमारा राष्ट्रीय चिह्न कहाँ से लिया गया है ?
(A)साँची के स्तूप से
(B)सिन्धुघाटी में मिले अवशेष से
(C)सारनाथ में स्थित अशोक स्तम्भ से
(D)गया स्थित बौद्धविहार से
Ans: (C)

3.DVD का पूरा नाम क्या है ?
(A)डिमांड व्हीडियो डिस्क (Demand Video Disc)
(B)डिजिटल व्होलेटिक डिस्क (Digital Volatile Disc)
(C)डिजिटल व्हायेबल डिस्क (Digitally Viable Disc)
(D)डिजिटल व्हर्सटाइल डिस्क (Digital Versatile Disc)
Ans: (D)

4.भारत रत्न पुरष्कार प्राप्त करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन हैं?
(A)पं. जवाहर लाल नेहरु
(B)मोहनदास करमचंद गांधी
(C)चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(D)डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Ans: (D)

5.संसार की सबसे लंबी नदी कौन सी है ?
(A)मिसीसिपी
(B)नील
(C)अमेजान
(D)गंगा
Ans: (B)

6.यदि राष्ट्रपति अपना (पद) त्यागपत्र देना चाहें तो वे अपना त्यागपत्र किन्हें देंगे ?
(A)प्रधानमन्त्री
(B)स्पीकर
(C)उपराष्ट्रपति
(D)भारत के प्रमुख न्यायमूर्ति
Ans: (C)
7.अकबर का मकबरा कहाँ पर स्थित है?(A)आगरा
(B)सिकंदरा
(C)फतेहपुर सीकरी
(D)दिल्ली
Ans: (B)

8.ग्राण्ड ट्रंक सड़क की योजना किसने सरू करवाई थी ?
(A)चन्द्रगुप्त
(B)शेरशाह सूरी
(C)अकबर
(D)लॉर्ड कर्जन
Ans: (B)

9.किस राज्य को चीनी का कटोरा के नाम से जाना जाता है ?
(A)उत्तरांचल
(B)उत्तर प्रदेश
(C)हिमाचल प्रदेश
(D)बिहार
And: (B)

10.भौगोलिक दृष्टि से भारत की प्राचीनतम पर्वत श्रृंखला कौन सी है?
(A)हिमालय
(B)विन्ध्याचल
(C)अरावली
(D)सतपुड़ा
Ans: (C)

11.”दलाल स्ट्रीट” कहाँ स्थित है ?
(A)मुम्बई
(B)दिल्ली
(C)लंदन
(D)न्यूयार्क
Ans: (A)

12.छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी क्या है ?
(A)राँची
(B)भोपाल
(C)रायपुर
(D)देहरादून
Ans: (C)

13.नासिक में किस नदी के किनारे कुम्भ मेला लगता है ?
(A)गंगा
(B)सतलज
(C)महानदी
(D)गोदावरी
Ans: (D)

14.जवाहर सागर” बाँध किस नदी पर स्थित है ?
(A)कृष्णा
(B)चम्बल
(C)बेतवा
(D)सतलज
Ans: (B)

15.भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन सा है ?
(A)मुम्बई
(B)कोलकाता
(C)विशाखापट्टनम
(D)कोच्चि
Ans: (A)

16.सिन्धु नदी का उदगम स्थल कहाँ है ?
(A)डल झील
(B)मानसरोवर झील
(C)शेषनाग झील
(D)वुलर झील
Ans: (B)

17.निम्नलिखित में से कौन भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष कभी नहीं बने ?
(A)गोपालकृष्ण गोखले
(B)सुभाषचन्द्र बोस
(C)बाल गंगाधर तिलक
(D)बदरुद्दीन तैयब जी
Ans: (C)

18.गांधी जी के “राजनैतिक गुरु” कौन थे ?
(A)चितरंजन दास
(B)बाल गंगाधर तिलक
(C)रानडे
(D)गोपालकृष्ण गोखले
Ans: (D)

19.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन थे ?
(A)बदरुद्दीन तैयब जी
(B)मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C)एम.ए. अन्सारी
(D)रफी अहमद किदवई
Ans: (A)

20.राष्ट्रध्वज के अशोक चक्र में कितनी तीलियाँ होती हैं ?
(A)20
(B)24
(C)28
(D)32
Ans: (B)
हौसला हो बुलद तो नाकाई रास्ते में रुकावट आएगी अपने लक्ष्य की तरफ देख सफल होनेसे तुझे कोई नहीं रोक सकता।
जीवन का भी बड़ा है खेल जगत के मैदान में लगा दौड़ तुझे आगे बढ़नेसे कोई रोक नहीं सकता।।
21.आल इण्डिया रेडियो की स्थापना किस वर्ष में हुई थी ?
(A) 1947
(B) 1950
(C) 1927
(D) 1936
Ans: (D)

22.‘आल इण्डिया रेडियो’ को आकाशवाणी का नाम किस वर्ष दिया गया ?
(A) 1947
(B) 1957
(C) 1950
(D) 1960
Ans: (B)

23.भारत में प्रथम टेलीविजन प्रसारण, प्रशिक्षण रूप में कब हुआ था ?
(A) 1959
(B) 1965
(C) 1976
(D) 1957
Ans: (A)

24.टेलीविजन को दूरदर्शन का नाम एवं स्वतन्त्र अस्तित्व्व किस वर्ष प्राप्त हुआ ?
(A) 1965
(B) 1976
(C) 1972
(D) 1981
Ans: (B)

25.‘दूरदर्शन से रंगीन प्रसारण कब आरम्भ हुआ ?
(A) 1982
(B) 1984
(C) 1985
(D) 1987
Ans: (A)

26.प्रथम दूरसंचार लाईन वर्ष 1851 में किन–किन स्थानों के बीच चालू की गई?
(A) मुम्बई एवं थाणे
(B) मुम्बई एवं पुणे
(C) कोलकाता एवं डायमण्ड हार्बर
(D) चेन्नई से मदुराई
Ans: (C)

27.‘Subscriber Trunk Dialing Service’ (STD) सेवा भारत में कब और किसके बीच आरम्भ की गई ?
(A) 1951, दिल्ली एवं बम्बई
(B) 1960, मुम्बई एवं चेन्नई
(C) 1960, कानपुर एवं लखनऊ
(D) 1972, दिल्ली एवं कानपुर
Ans: (C)

28.भारत में किस प्रदेश में सर्वाधिक समाचार–पत्र प्रकाशित होते हैं ?
(A) दिल्ली
(B) उत्तर प्रदेश
(C) महाराष्ट्र
(D) पश्चिमी बंगाल
Ans: (B)

29.निम्नलिखित समाचार–पत्रों में से कौन–से अंग्रेजी समाचार–पत्र के एक ही संस्करण का दैनिक वितरण सबसे अधिक है ?
(A) हिन्दू
(B) हिन्दुस्तान टाइम्स
(C) इण्डियन एक्सप्रेस
(D) द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया
Ans: (D)

30.भारत में पहला रेडियो स्टेशन किस नगर में बना था ?
(A) मुम्बई
(B) कोलकाता
(C) चेन्नई
(D) दिल्ली
Ans: (A)

31.प्राचीनतम अंतर्राष्ट्रीय एअरलाइन है ?
(A) डच के. एल. एम.
(B) एअर कनाडा
(C) क्वांटास एअरवेज
(D) एअर इंडिया
Ans: (A)

32.पिन कोड में प्रथम अंक सांकेतिक है ?
(A) निश्चित वितरक डाक घर का
(B) निश्चित क्षेत्र का
(C) निश्चित उप–क्षेत्र का
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (B)

33.निम्नलिखित में से कौन एक, इंदिरा गांधी परमाणिवक अनुसंधान केंद्र के सर्वाधिक निकट है ?
(A) चिदंबरम
(B) महाबलीपुरम
(C) मदुराई
(D) तंजावुर
Ans: (B)

34.दक्षिणी–पूर्वी रेलवे का मुख्यालय है ?
(A) नागपुर में
(B) बिलासपुर में
(C) हैदराबाद में
(D) कोलकाता में
Ans: (D)

35.भारत में सबसे बड़ा जनजातीय समुदाय है ?
(A) भील
(B) गोंड
(C) संथाल
(D) थारु
Ans: (B)

36.निम्नलिखित में से कौन-सी एक खरीफ फसल नहीं है ?
(A) कपास
(B) मूँगफली
(C) मक्का
(D) सरसों
Ans: (D)

37.निम्नलिखित में से कौन-सी जगह भारत में जैव–विविधता के लिए ‘प्रमुख स्थल’ (हाट स्पाट) है ?
(A) पश्चिमी घाट
(B) सुन्दरवन
(C) चिलिका लैगून
(D) पूर्वी घाट
Ans: (C)

38.सर्वाधिक जैव विविधता पायी जाती है ?
(A) कश्मीर घाटी में
(B) शान्त घाटी में
(C) सुरमा घाटी में
(D) फूलों की घाटी में
Ans: (B)

39.निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी एक, सबसे लंबी है ?
(A) अमेजन
(B) आमूर
(C) कांगो
(D) वोग्ला
Ans: (A)

40.मैं एक समाजवादी और गणतंत्रवादी हूँ और मुझे राजाओं और राजकुमारों में विश्वास नही है। यह वक्तव्य संबंधित है ?
(A) नरेंद्र देव से
(B) अच्युत पटवर्धन से
(C) जय प्रकाश नारायण से
(D) जवाहरलाल नेहरू से
Ans: (D)

41.निम्नलिखित उधोगों में से कौन-सी एक, सर्वाधिक जैव अनिम्नीकरणीय अपशिष्ट उत्पादित करती है ?
(A) तापीय विधुत संयंत्र
(B) खाध संसाधन इकाइयाँ
(C) वस्त्र मिल
(D) कागज मिल
Ans: (A)

42.‘वॉल स्ट्रीट क्या है?
(A) एक प्रसिद्ध सड़क
(B) स्टाक एक्सचेन्ज
(C) एक प्रसिद्ध माल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans: (B)

43.भारत में ‘पिन–कोड (Pin-code) प्रणाली कब लागू की गई है ?
(A) 1972
(B) 1982
(C) 1950
(D) 1947
Ans: (A)

44.पिन–कोड व्यवस्था में भारत को कितने क्षेत्रों में बाँटा गया है ?
(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 7
Ans: (B)

45.‘ईको मार्क उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है ?
(A) शुद्ध एवं अनपमिश्रित (Unadulterated) हैं
(B) प्रोटीन समृद्ध हैं 
(C) पर्यावरण के लिए अनुकूल हैं
(D) आर्थिक रूप से व्यवहार्य हैं
Ans: (C)

Leave a Comment