Most Imp General Science Question Answers In Hindi - Gkhinditoday

Most Imp General Science Question Answers In Hindi

हेल्लो दोस्तों gkhinditoday में आपका स्वागत है आज आपको इस पोस्ट में general science question in hindi के महत्त्वपूर्ण प्रश्नों पढ़ने को मिलेगे जो आपको सभी तरह की सरकारी परीक्षा में उपयोगी होगे।

general science question and answer in hindi

Gk Science In Hindi (जनरल साइंस) सभी तरह की एग्जाम में प्रश्नों पूछे जाते हैं। इस लिए आपको इस सब्जेक्ट को अच्छी तरह से समजकर तैयार करना चाहिए बाद में आप useful प्रश्न को रिवीजन कर सके जिससे government job में सफलता प्राप्त कर सके।

दोस्तो आपको इस साइड पर general knowledge,History,Science,Computer,Sports,Current affairs,Rochak tathay,Biology,Physics,Maths,Political science अन्य तरह के विषय के बारे में उपयोगी जानकारी मिलेगी।

General science question in hindi

1.कार्बन डेटिंग विधि किसकी आयु निर्धारित करने के लिए अपनाई जाती है? 
जीवाश्‍मों की

2.अत्‍यधिक शराब का सेवन करने से शरीर का कौन सा अंग विशेष रूप से प्रभावित होता है? 
यकृत  (Liver)

3.शरीर में रक्‍त बैंक का काम कौनसा अंग करता है? 
तिल्‍ली (Spleen)

4.हरे पौधों में प्रकाश संश्‍लेषण की इकाई क्‍या कहलाती है?
 क्‍वाण्‍टोसोम (Quanta some)

5.शरीर में रक्‍त की सफेद कोशिकाओं का मुख्‍य कार्य क्‍या होता है? 
शरीर को बीमारियों से बचाना।

6.मछली के हृदय में कितने प्रकोष्‍ठ होते हैं? 
दो (Two-Chambered)

7.मानव शरीर में रक्‍त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्य कौनसा अंग करता है? 
वृक्‍क (Kedney)

8.चालीस वर्ष पूरे हो जाने पर चर्चित ‘अप्‍सरा’ क्‍या हे? 
न्‍यूक्‍लीयर रियेक्‍टर

9.गिरगिट की त्‍वचा में रंग बदलने का कारण क्‍या है? 
उसकी त्‍वचा में मेलेनोफोर नामक असंख्‍य रंगद्रव्‍य कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण

10.प्रकृति में सबसे अधिक मात्रा में पाए जाने वाला कार्बनिक यौगिक कौनसा है? 
सेल्‍यूलोज

11.समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्‍यों नहीं होते? 
क्‍योंकि यहाँ की जलवायु में स्‍पष्‍ट भिन्‍नता नहीं होती है।

12.वृद्धावस्‍था का अध्‍ययन विज्ञान की किस शाखा के अन्‍तर्गत किया जाता है? 
जिरेन्‍टोलॉजी

13.डोलोमाइट (CaCO3) किसका अयस्‍क है?
कैल्सियम का

14.खट्टे फलों में कौनसा विटामिन पाया जाता है?
विटामिन C

15.ध्‍वनि की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्‍या कहलाता है? 
ऑडियोमीटर

16.दूध का खट्टा होना किसके द्वारा होता है? 
जीवाणु द्वारा

17.श्‍वेत प्रकाश के वर्णक्रम (Spectrum) में प्रिज्‍म द्वारा सर्वाधिक विचलित (Deviate) होने वाला कौनसा रंग है? 
बैंगनी

18.रेफ्रीजेरेटर में प्रशीतक (Regrigerant) क्‍या होता है? 
फ्रीयोन

19.दूध से दही बनाने में कौनसा बैक्‍टीरिया सहायक होता है? 
लैक्‍टोबैसिलस (Lacto-bacillus)

20.किस अंग के कार्य न करने पर डाइलेसिस (Dialysis) किया जाता है? 
वृक्‍क (Kidney)

21.मनुष्‍य के मस्तिष्‍क का सबसे बड़ा भाग क्‍या होता है? 
प्रमस्तिष्‍क (Cerebrum)

22.राइफल चलाने पर लगने वाला झटका किसके संरक्षण का उदाहरण है? 
रेखीय संवेग के संरक्षण (Conservation of linear momentum) का

23.प्रयोगशाला में सर्वप्रथम जीन का संश्‍लेषण करने वाला वैज्ञानिक कौन है? 
हरगोविन्‍द खुराना

24.मांसपेशियों में किस अम्ल के एकत्रित होने से थकावट आती है?
लैक्टिक अम्ल

25.अंगूर में कौन-सा अम्ल पाया जाता है?
टार्टरिक अम्ल

26.कैंसर सम्बन्धी रोगों का अध्ययन कहलाता है
ऑरगेनोलॉजी

27.मानव शरीर में सबसे लम्बी कोशिका कौन-सी होती है?
तंत्रिका कोशिका

28.दाँत मुख्य रूप से किस पदार्थ के बने होते हैं?
डेंटाइन के

29.किस जंतु की आकृति पैर की चप्पल के समान होती है?
पैरामीशियम

30.केंचुए की कितनी आँखें होती हैं?
एक भी नहीं

31.गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है?
विटामिन A

32.निम्न में से किस पदार्थ में प्रोटीन नहीं पाया जाता है?
चावल

33.मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है?
1350


34.
रक्त में पायी जाने वाली धातु है?
लोहा

35.किण्वन का उदाहरण है?
दूध का खट्टा होना,खाने की ब्रेड का बनना,गीले आटे का खट्टा होना

36.निम्न में से कौन-सा आहार मानव शरीर में नये ऊतकों की वृद्धि के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है?
पनीर

37.निम्न में से कौन एक उड़ने वाली छिपकली है?
ड्रेको

38.घोंसला बनाने वाला एकमात्र साँप कौन-सा है?
किंग कोबरा

39.भारत में पायी जाने वाली सबसे बड़ी मछली कौन-सी है?
ह्वेल शार्क

40.दालें किसका एक अच्छा स्रोत होती हैं?
प्रोटीन

41.देशी घी में से सुगन्ध क्यों आती है?
डाइएसिटिल के कारण

42.इन्द्रधनुष में किस रंग का विक्षेपण अधिक होता है?
लाल रंग

43.टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था?
जे. एल. बेयर्ड

44.‘गोबर गैस’ में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है?
मिथेन

45.दूध की शुद्धता का मापन किस यन्त्र से किया जाता है?
लैक्टोमीटर

46.पृथ्वी पर सबसे अधिक मात्रा में पाया जाने वाला धातु तत्त्व कौन-सा है?
ऐलुमिनियम

47.मोती मुख्य रूप से किस पदार्थ का बना होता है?
कैल्सियम कार्बोनेट

48.मानव शरीर में सबसे अधिक मात्रा में कौन-सा तत्व पाया जाता है?
ऑक्सीजन

49.किस प्रकार के ऊतक शरीर के सुरक्षा कवच का कार्य करते हैं?
एपिथीलियम ऊतक

50.मनुष्य ने सर्वप्रथम किस जन्तु को अपना पालतू बनाया?
कुत्ता

51.किस वैज्ञानिक ने सर्वप्रथम बर्फ़ के दो टुकड़ों को आपस में घिसकर पिघला दिया?
डेवी

52.डायनमो का क्‍या कार्य है?
यांत्रिक ऊर्जा से विद्युत ऊर्जा का उत्‍पादन

53.पिचब्‍लेण्‍डी से कौनसा रेडियोएक्टिव तत्‍व प्राप्‍त किया गया था? 
रेडियम

General science one liner in hindi

1.टिटनेस से शरीर का तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है।

2.स्वस्थ मनुष्य के शरीर में रक्त का औसत 5 – 6 लीटर होता है।

3.मनुष्य के रक्त का शुद्धिकरण किडनी में होता है।

4.मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि पिट्यूटरी मस्तिष्क में होती है।

5.मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत होती है।

6.इन्सुलिन की खोज बैटिंग एवं वेस्ट ने की थी।

7.वस्तु का प्रतिबिंब आँखों के रेटिना में बनता है।

8.नेत्रदान में आँख के कार्निया को दान किया जाता है।

9.सोयाबीन में सर्वाधिक प्रोटीन ( 42% ) पाया जाता है।

10.जल में घुलनशील विटामिन B एवं C है।

11.विटामिन सी C खट्टे फलों में पाया जाता है।

12.विटामिन सी की रासायनिक नाम ‘स्कर्वीक एसिड’ है।13. जीव विज्ञान के जनक अरस्तू को कहा जाता है।

13.मनुष्य का रक्त बैंक स्प्लीन या प्लीहा को कहते है।

14.जीव विज्ञान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग लैमार्क एवं ट्रेविरेनस ने किया था।

15.वनस्पति विज्ञान के जनक थियोफ्रस्ट्स को कहा जाता है।

16.आधुनिक वर्गीकी ( Modern taxonomy ) के पिता लीनियस को कहा जाता है।

17.एडवर्ड जेनर ने चेचक के टीका की खोज की थी।

18.आम का वनस्पतिक नाम मेनजीफेरा इंडिका है।

19.कार्बन डाई आक्साइड गैस ग्रीन हाउस प्रभाव में सबसे ज्यादा योगदान करती है।

20.त्वचा का कैंसर सूर्य की पराबैंगनी किरणों से होता है।.

21.रेबीज के टीके की खोज एलेक्जैंडर फलेमिंग ने की थी।

22.विद्युत बल्ब के अंदर आर्गन गैस भरी होती है।

23.नाइट्रस आक्साइड को हंसाने वालीगैस कहा जाता है। इसकी खोज प्रीस्टले ने की थी।

24.सर्वप्रथम ‘आर्वत सारणी ‘ का निर्माण रशियन वैज्ञानिक मेंडलीफ ने किया था।

25.आधुनिक आर्वत सारणी के नियम मोसले द्वारा प्रतिपादित किया गया है।

26.विद्युत धारा को ऐम्पियर में मापा जाता है।

27.डायनेमो उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित किया जाता है।.

28.मोमबत्ती रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा में रूपांतरित करती है।

29.प्रकाश वर्ष दूरी मापने की इकाई है। दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेक है।

30.साधारण नमक ( सोडियम क्लोराइड NaCl ) खाने एवं आचार के परिरक्षण में उपयोग होता है।

31.हीरा एवं ग्रेफाइट कार्बन के अपरूप है।

32.हीरा विद्युत का कुचालक होता है तथा ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक होता है।

33.एल. पी. जी. में ब्यूटेन एवं प्रोपेन का मिश्रण होता है।

34.एल. पी. जी. की तेज गंध उसमें मिले सल्फर के यौगिक ( मिथाइल मरकॅाप्टेन ) से होती है।

35.चाँदी एवं तांबा विद्युत की सर्वश्रेष्ठ सुचालक है।

36.टाइटेनियम को रणनीतिक धातु कहा जाता है।

37.सिल्वर आयोडाइड कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयोग किया जाता है।

38.मतदाताओं की अंगुलियों में निशान के लिए सिल्वर नाइट्रेट लगाया जाता है।

39.तड़ित चालक का आविष्कार बेंजामिन फैकलिन ने किया था।

40.शुष्क बर्फ़ ठोस कार्बन डाइ आक्साइड होता है।

41.प्लेटेनियम को सफेद स्वर्ण कहा जाता है।

42.क्लोरीन गैस फूलों का रंग उड़ा देती है।

43.बुध और शुक्र के एक भी उपग्रह नही है।

44.शनि के सर्वाधिक उपग्रह है।

Conclusion

दोस्तो आपको general science question in hindi उपर दिए गए प्रश्नों केसे लगे comment करे के जरूर बताए।

Leave a Comment