Latest sports gk question answer in hindi 2020 स्पोर्ट्स हिन्दी

Latest sports gk question answer in hindi 2020 नमस्कार दोस्तो gkhinditoday में एक बार फिर से आप के लिए लाए हैं sports gk in hindi samanya gyan sport hindi

“क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य,शायद ही आप जानते होंगे। Amazing cricket fact in hindi” तो चलिए जानते है क्रिकेट से जुड़े कुछ फैक्ट।

Latest sports gk question answer in hindi 2020

Latest Sport gk in hindi Question Answers general knowledge स्पोर्ट्स कई प्रश्न स्पर्धात्मक परीक्षा में अकसर पूछे जाते हैं इस लिए आपको स्पोर्ट्स के महत्त्वपूर्ण प्रश्नों को अच्छे तैयार करलेना चाहिए।

यह भी पढ़े : स्पोर्ट्स करेंट अफेयर्स sport current affairs hindi

Most important sport question answer hindi me

National sport International sport kabdi,cricket,table tennis hockey,khokho,athletic,World Cup,Olympic जैसे खेल से जुड़े सवाल जवाब आपको पके करलेना चाहिए जो आपको आगे की एग्जाम में useful होगे।

Most important sport gk question answer in hindi

Current sport general knowledge in hindi 

1.रिचर्ड स्‍टोक्‍स अकेले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्‍होंने पहले जिम लेकर और फिर अनिल कुंबले को मैदान पर 10 विकेट लेते देखा। जहां लेकर ने यह रिकॉर्ड 1956 में बनाया था, तो वहीं 43 साल बाद कुंबले ने 1999 में पाकिस्‍तान के विरुद्ध 10 विकेट लेने का कारनामा किया था।

2.क्‍या आप जानते हैं शाहिद आफरीदी ने 1996 में जिस बैट से सबसे तेज वनडे सेंचुरी मारी थी, वह बैट सचिन तेंदुलकर का था। जो आफरीदी के लिए लकी साबित हुआ। आफरीदी ने इस मैच में 37 गेंदो में अपना शतक पूरा किया था।

3.भारत की तरफ से खेलने से पहले सचिन पाकिस्‍तान टीम के लिए भी खेल चुके हैं। दरअसल 1987 में ब्रेबोर्न में दो टीमें खेल रहीं थी जिसमें सचिन ने पाकिस्‍तान की तरफ से सब्‍सटीट्यूट फिल्‍डिंग की थी।

4.क्रिस गेल इकलौत ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्‍होंने टेस्‍ट मैच की पहली बॉल पर छक्‍का जड़ा। गेल ने यह कारनामा बांग्‍लादेश के विरुद्ध 2012 में किया था।

5.भारत की तरफ से खेलने वाले अब्‍बास अली बैग एकमात्र ऐसे क्रिकेटर हैं जिनको मैच के दौरान फैन ने किस किया। यह पूरा मामला 1960 का है, ऑस्‍ट्रेलिया के ब्रेबोर्न स्‍टेडियम में अली की हॉफ सेंचुरी होते ही एक लड़की ने मैदान पर आकर उनके गाल को चूम लिया था।

Most important sport gk question answer hindi

महत्त्वपूर्ण sport (स्पोर्ट्स) related question आपको पढ़ने को मिलेगे जनरल नॉलेज हिन्दी 2020 जो आपको upsc,ssc,rrb,banking,teacherसभी एग्जाम उपयोगी होगा

6.विनोद कांबली का टेस्‍ट मैच में बैटिंग एवरेज उनके खास दोस्‍त और महान प्‍लेयर सचिन तेंदुलकर से भी ज्‍यादा है। जहां कांबली का औसत 54।20 है तो वहीं सचिन का 53।78 है।

7.रवि शास्‍त्री और एम।एल जयसिम्‍हा ही ऐसे भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्‍होंने टेस्‍ट मैच में पांचों दिन बल्‍लेबाजी की है।

8.भारत ने पहला वर्ल्‍डकप 1983 में जीता था और ठीक तीन साल बाद 1986 में पहली बार लॉर्ड में जीत दर्ज की थी। यह कारनामा फिर से दोहराया गया जब भारत ने 2011 में वर्ल्‍डकप जीता और 2014 में फिर से लॉर्ड में टेस्‍ट मैच जीता।

9.भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने 60 ओवर,50 ओवर और 20-20 ओवर तीनों फॉर्मेट का वर्ल्‍डकप जीता है।

क्रिकेट से जुड़े कुछ रोचक तथ्य,शायद ही आप जानते होंगे। 

10.इंग्‍लैंड के फॉर्मर क्रिकेटर एलेस स्‍टीवर्ट का जन्‍म 8/4/63 को हुआ था। और सबसे दिलचस्‍प बात यह रही कि स्‍टीवर्ट ने टेस्‍ट में भी कुल 8463 रन बनाए हैं।

11.1984-85 में भारत-पाकिस्तान के बीच सियालकोट में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था और भारत का स्कोर 210/3 था। दिलीप वेंगसरकर (94*) पर खेल रहे थे। इसी बीच मैदान में खबर पहुंची कि भारत की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। इस खबर के बाद मैच को रद्द कर दिया गया।

12.ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक वर्ल्ड कप अपने नाम किये है।

13.वर्ल्ड कप में बॉल का रंग लाल होता था, जबकि 1992 के वर्ल्ड कप में बॉल का रंग सफेद कर दिया गया था।

14.वेस्ट इंडीज और आस्ट्रेलिया ने 1996 के वर्ल्ड कप में श्रीलंका के साथ खेलने से मना कर दिया था, जिसके कारण श्रीलंका को उन दो मैचों में बिना खेले विजेता बना दिया था।

15.वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर सर्वाधिक 2,278 रन बनाये हैं।

Current affairs sport gk question answer in hindi

खेल जगत में कई सारे खेलाडी नए नए रिकॉर्ड बनाते हैं और कई मेडल भी प्राप्त करते जो आपको याद रखना चाहिए जो एग्जाम में पूछा जा सकता है।

16.युवराज सिंह 2011 के वर्ल्ड कप में लगातार चार मैचों में ‘मैन ऑफ द मैच’ बने थे।

17.2009 में श्रीलंका की टीम पर हुए हमले के कारण ICC ने पाकिस्तान से 2011के वर्ल्ड कप की मेजबानी छीन ली थी।

18.1996 के एक मैच वेस्ट इंडीज केन्या से बुरी तरह हार गयी थी। केन्या की इस जीत ने पुरे क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था, क्योंकि इस जीत से पहले केन्या की पूरी दुनिया में कोई पहचान नहीं थी।

19.1996 के वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ब्रायन लारा से केन्या के एक क्रिकेटर ने ऑटोग्राफ माँगा, तो उन्होंने उसे ऑटोग्राफ देने से मना कर दिया था।

20.भारत 1987 और 1999 के वर्ल्ड कप का एक मैच ऑस्ट्रेलिया से केवल 1 रन से हार गया था।

21.2007 के वर्ल्ड कप के एक दिवसीय मैच में हर्शल गिब्स ने हॉलैंड के विरुद्ध एक ओवर में 6 छक्के लगाये थे।

22.सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 8 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता है।

23.लसिथ मलिंगा ने 2007 के वर्ल्ड कप में एक ही ओवर की चार गेंदो पर लगातार विकेट लिये थे।

24.बारिश के कारण 2007 के वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 38 ओवर का कर दिया गया था।

25.ऑस्ट्रेलिया 2003 और 2007 के वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में नहीं हारी।

Latest sports gk question answer in hindi

26.भारत और पाकिस्तान को 2007 के वर्ल्ड कप के शुरुआती दौर में ही बाहर कर दिया गया था।

27.1983 के वर्ल्ड कप का फाइनल मैच जीतकर भारत ने वेस्ट इंडीज का लगातार वर्ल्ड कप जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

28.1987 का वर्ल्ड कप पहले इंग्लैड में होने वाला था परन्तु बाद में यह भारत में हुआ।

29.वर्ल्ड कप में रिकी पोटिंग ने सबसे अधिक 46 मैच खेले है।

30.2003 के वर्ल्ड कप में 14 टीमों ने 43 दिनों तक 54 मैच खेले थे।

31.वर्ल्ड कप पहला मैच 1996 में तब अधूरा छूटा था, जब भारत और श्रीलंका के बीच कोलकाता में हुए मैच में भारत को हारते हुए देखकर दर्शको ने मैदान पर बोतलें फेंकना शुरू कर दिया था।

32.1992 में खिलाड़ियों के कपड़ो को उनके नाम सहित रंगीन बनाया गया।

33.दक्षिण अफ्रीका के डरबन 1992 में तीसरे अंपायर द्वारा निर्णय देने की शुरुआत की।

34.1992 के क्रिकेट विश्वकप में इंग्लैंड को हराते हुए जिम्बाब्वे ने बड़ा उल्टफेर कर दिया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने सिर्फ 134 रन बनाए और इंग्लैंड का काम आसान कर दिया लेकिन हुआ ऐसा नही, इंग्लैंड की टीम 125 रन पर ही ढेर हो गई।

यह भी पढ़े : cricket most important question hindi 

Leave a Comment