Current affairs in hindi one liner november - Gkhinditoday

Current affairs in hindi one liner november

current affairs 2020 in hindi today
नमस्कार दोस्तों gkhinditoday में आपका स्वागत है करेंट अफेयर्स हिन्दी आज आपको महत्वूर्ण प्रश्नों पढ़ने को मिलेगे जिसमे अंतरराष्ट्रीय समाचार,राष्ट्रीय घटना,खेल जगत, वर्तमान घटनाएं,सरकारी योजना,अर्थतंत्र, वैश्विक स्तर समाचार,राजकीय समाचार जो सभी goverment job में आपको useful होगा

Daily current affairs in hindi

Table of Contents

Current affairs hindi 2020 objective question

Current affairs 2020 in hindi today
करंट अफेयर्स हिन्दी (जनरल नॉलेज) Compititive exam की तैयारी कर रहे मित्रो जो जरूर पढ़ना चाहिए जिसे आप अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकते हो।

सामान्य ज्ञान हिंदी currnt affairs in hindi today 2020,general knowledge,Gk Science,India history gk, gkhinditoday,KBC questions hindi.

5 नवंबर करेंट अफेयर्स  हिन्दी current affairs in hindi

1.पीएम मोदी ने गुरु रामदास के ‘प्रकाश पुराब’ पर लोगों का अभिवादन किया, गुरु रामदास ने किस शहर की स्थापना की थी ?
– अमृतसर 
2.हाल ही में, ‘इंडो-इजरायल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर वेजिटेबल्स प्रोटेक्टेड कल्टीवेशन’ की आधारशिला कहा रखी गई ?
– असम
3.हाल ही में, किस राज्य सरकार ने ई-वाहनों के लिए 100% कर की छूट दी है ?
– तमिलनाडु
4.आम जनता, विशेष रूप से बच्चों के बीच COVID -19 वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए किस संस्थान ने “IITM COVID गेम” विकसित किया है ?
– आईआईटी मद्रास
5.किस बैंक ने मैक्स लाइफ के साथ 19.002% के संशोधित हिस्सेदारी अधिग्रहण समझौते की घोषणा की है ?
– ऐक्सिस बैंक
6.आंट ग्रुप की दोहरी सूची में लगभग 35 बिलियन अमरीकी डालर मूल्य का विश्व का सबसे बड़ा आईपीओ कहा स्थगित कर दिया गया है ?
– चीन
7.कौन न्यूजीलैंड में मंत्री बनने वाली पहली भारतीय मूल की महिला बन गई है ?
– प्रियांका राधाकृष्णन
8.शेन वॉटसन औपचारिक रूप से क्रिकेट के सभी रूपों से सेवानिवृत्ति की घोषणा करते हैं, वाटसन किस टीम से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलते थे ?
– ऑस्ट्रेलिया
9.हाल ही में आशीष कक्कड़ का निधन हो गया, वह एक थे ?
– फिल्म निर्माता
10.मुंबई पोर्ट ट्रस्ट का नया अध्यक्ष जिसे नियुक्त किया गया है ?
– राजीव जलोटा
 
11.राजस्थान और जिस देश की राज्य सरकार ने हाल ही में कारोना वायरस का हवाला देते हुए दीवाली पर होने वाली पटाखों की बिक्री और आतिशबाजी पर प्रतिबंध लगाया है ?
– ओडिशा
 
12.हाल ही में जिस आईआईटी संस्थान ने COVID -19 वायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए “IITM COVID गेम” विकसित किया है ?
– आईआईटी मद्रास
 
13.आस्ट्रेलिया के जिस मशहूर तैराकी कोच और आस्ट्रेलियाई खेल संस्थान के संस्थापक निदेशक का निधन हो गया है ? 
– डॉन टैलबोट
 
14.जिस देश के मार्लन सैमुअल्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है ?
– वेस्टइंडीज़
 
15.पद्म पुरस्कार से सम्मानित वायलिन वादक का हाल ही में 92 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. उनका नाम यह था ? 
– टीएन कृष्णन
 
16.केंद्र सरकार ने हाल ही में वायु गुणवत्ता सुधारने की दिशा में काम करने के लिए जितने राज्यों को 2,200 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी किया ?
– 15
 
17.हाल ही में जिस देश ने गिलगिट-बाल्टिस्तान को प्रांतीय दर्जा देने के पाकिस्तान के फैसले को खारिज कर दिया है ? 
– भारत
18.कैरियर-उन्मुख व्यक्तियों के कौशलों को विकसित करने के बोली में, शिक्षार्थियों के दृष्टिकोण तथा कक्षाओं से परे ज्ञान तक पहुंच को बढ़ाने हेतु किसने edX के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है ? 
– भारतीय स्टेट बैंक
19.किस जीवन बीमा कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर ‘लाइफ + 36 गंभीर बीमारी बीमा (Life + 36 critical illness Insurance)’ शुरू किया ?
– एगॉन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
20.किस बैंक को एशियामनी द्वारा आयोजित पोल में भारत में “मोस्ट आउटस्टैंडिंग कंपनी – फाइनेंशियल सेक्टर” के रूप में चुना गया है ?
– एचडीएफसी बैंक
21.लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए अलास्सेन ओट्टारा को किस देश के राष्ट्रपति के रूप में चुना गया है ?
– आइवरी कोस्ट
22.प्रसिद्ध व्यक्तित्व त्रिपुनिथुरा नारायणायर कृष्णन (टी एन कृष्णन) का निधन हो गया, वह एक अनुभवी थे ?
– वायलिन वादक
23.प्रसिद्ध व्यक्तित्व सतीश प्रसाद सिंह का हाल ही में निधन हो गया, वह किस देश के पूर्व मुख्यमंत्री थे ?
– बिहार
24.2020-2023 के तीन साल के कार्यकाल हेतु अंतर संसदीय संघ (IPU) के 30वें अध्यक्ष के रूप में किसे चुना गया है ?
– डुटर्टे पाचेको

17 October current affairs in hindi

1.भारत को कितने साल के लिए फिर से अंतरराष्ट्रीमय सौर गठबंधन का अध्यमक्ष चुन लिया गया है?
– दो साल

2.भारत ने फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र राहत और कार्य एजेंसी को कितने लाख डॉलर का योगदान दिया है?
– 10 लाख डॉलर

3.हाल ही में किस देश ने Arton Capital’s Passport Index 2020 की सूची में 58वां स्थान प्राप्त किया है?
– भारत

4.किस देश के पूर्व क्रिकेट ऑलराउंडर, जॉन रिचर्ड रीड का हाल ही में निधन हो गया है?
– न्यूजीलैंड

5.हाल ही में किस राज्य सरकार ने किसानों के उन्नयन के लिए किसान कल्याण कोष बोर्ड स्थापित करने का फैसला किया है- केरल

6.दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को हाल ही में किसका अतिरिक्त प्रभार दिया गया है?
– रोजगार एवं श्रम विभाग

7.पदमश्री से सम्मानित किस कुचिपुड़ी नृत्यांगना का 64 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
– शोभा नायडू

8.विश्व हस्त प्रक्षालन दिवस (Global Handwashing Day) किस दिन मनाया जाता है?
– 15 अक्टूबर

9.वेदांता समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक लि. (एचजेडएल) ने हाल ही में कहा कि उसने जिंक स्मेल्टर संयंत्र लगाने को लेकर किस राज्य सरकार के साथ समझौता किया है?
– गुजरात

10.मशहूर कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया का निधन हो गया है. उन्होंने किस फिल्म के लिए ऑस्कर जीता था?
– गांधी 

16 October current affairs in hindi

1.हाल ही में किस देश ने क्वाड समूह के विस्तार के लिए समान विचारधारा वाले देशों को आह्वान किया है?
– अमेरिका

2.विश्व मानक दिवस (World Standards Day) किस दिन मनाया जाता है?
– 14 अक्टूबर

3.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों के लिए कितने करोड़ रुपये के विशेष पैकेज को मंजूरी दी है?
– 520 करोड़ रुपये

4.वह राज्य जो अपने सभी पब्लिक स्कूलों में हाई-टेक क्लासरूम बनाने वाला पहला राज्य बन गया है?
– केरल

5.world studant day विश्व छात्र दिवस किस दिन मनाया जाता है?
– 15 अक्टूबर

6.संयुक्त राष्ट्र की तरफ से जारी एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार जलवायु आपदाओं से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में भारत किस स्थान पर है?
– तीसरा

7.हाल ही में किस राज्य सरकार ने सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को मंज़ूरी दे दी है?
– पंजाब

8.वह देश किसने कोविड-19 की दूसरी वैक्सीन (Covid-19 Vaccine) को शुरुआती ट्रायल के बाद स्वीकृति दे दी है?
– रूस

9.जम्मू कश्मीर प्रशासन ने हाल ही में किसे 14 महीने बाद नजरबंदी से रिहा कर दिया है?
– महबूबा मुफ्ती

10.केंद्र सरकार ने किसान रेल के माध्यम से अधिसूचित फलों एवं सब्जियों की ढुलाई पर कितने प्रतिशत सब्सिडी देने का आदेश जारी किया?
– 50 प्रतिशत

Current Affairs in Hindi करेंट अफेयर्स हिन्दी

1.भारत को वर्ष 2020 के असमानता घटाने की प्रतिबद्धता सूचकांक (Commitment to Reducing Inequality Index) में 158 देशों में से कितने स्थान पर रखा गया है?
– 129वें

2.हाल ही में किस देश को फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (FATF) की ग्रे लिस्ट में बरकरार रखा गया?
– पाकिस्तान

3.हाल ही में किस देश की सरकार ने दुष्कर्म के मामलों में मृत्यु दंड की सजा देने का फैसला किया है?
– बांग्लादेश

4.किस राज्य सरकार ने हाल ही में जल परीक्षण के लिए मोबाइल वैन सेवा शुरू की?
– हरियाणा

5.हाल ही में किस दवा कंपनी ने कोरोना वैक्सीन के ट्रायल को फिलहाल रोक दिया है?
– जॉनसन एंड जॉनसन

6.हाल ही में भारत और किस देश ने ग्रेटर माले कनेक्टिविटी परियोजना के क्रियान्वयन हेतु लगभग 2,900 करोड़ रुपये के कर्ज समझौते पर हस्ताक्षर किए?
– मालदीव

7.रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बॉर्डर रोड ऑर्गनाइज़ेशन द्वारा तैयार कितने पुलों का एक साथ उद्घाटन किया है?
– 44

8.विश्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 (covid-19) के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद रहने से किस देश को 400 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक का नुकसान हो सकता है?
– भारत

9.हाल ही में भारतीय फुटबॉल टीम के किस पूर्व कप्तान का 49 वर्ष की उम्र में निधन हो गया?
– कार्लटन चैपमैन

current affairs in hindi today

14 अक्टुबर करेंट अफेयर्स हिन्दी 2020
महत्त्वपूर्ण करेंट अफेयर्स हिन्दी के प्रश्न नीचे दिए गए जरूर पढ़ें जो आपको सरकारी परीक्षा में उपयोगी होगे,ssc rrb banking upsc.

1.लैंसेट रिपोर्ट के अनुसार, वह देश जो साल 2050 तक जापान को पीछे छोड़ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा?
– भारत

2.हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपनी नई इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत बैटरी से चलने वाले वाहनों को रोड टैक्स से छूट दे दी है?
– दिल्ली

3.हाल ही में किस देश ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के साथ संबंध सामान्य बनाने को लेकर हुए समझौते को सर्वसम्मति से मंज़ूरी दे दी?
– इजराइल

4.वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश में मांग को बढ़ावा देने हेतु कितने हजार करोड़ रूपये की योजनाओं की घोषणा की?
-73 हजार करोड़ रूपये

5.प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल समारोह में राजमाता विजया राजे सिंधिया की जयंती पर उनके सम्मान में कितने रुपए का स्मारक सिक्का जारी किया?
– 100 रुपये

6.फाउंडेशन फॉर एनवायरमेंट एजुकेशन की तरफ से भारत के कितने समुद्री तटों को ब्लू फ्लैग के लिए चुना गया है?
– 8

7.वह टेनिस खिलाड़ी किसने रिकॉर्ड 13वीं बार फ्रेंच ओपन सिंगल्स खिताब जीत लिया है?
– राफेल नडाल

8.हाल ही में किस क्रिकेटर ने टी-20 में 10 हजार रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गये है?
– शोएब मलिक

9.अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Day of the Girl Child) किस दिन मनाया जाता है?
-11 अक्टूबर

10.हाल ही में किस राज्य सरकार ने जगन्ना विद्या कनुका योजना लांच की है?
– आंध्र प्रदेश

Daily current affairs in hindi

1.हाल ही में किस राज्य सरकार ने प्रवासियों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का शुभारंभ किया है ?
उत्तराखंड

2.हाल ही में FSDC की 22वी बैठक की अध्यक्षता किसने की है ?
निर्मला सीतारमण

3.हाल ही में किस राज्य ने लाख की खेती को अब कृषि का दर्जा दिया है ?
छतीसगढ़

4.हाल ही में WADA ने लंबी दूरी की धाविका किरनजीत कौर पर कितने साल का प्रतिबंध लगाया है ?
4

5.हाल ही में योगेश गोंड का निधन हुआ है वह कौन थे ?
गीतकार

6.हाल ही में किस राज्य सरकार ने कुशल श्रमिकों के लिए रोजगार सेतु योजना शुरू की है ?
मध्यप्रदेश

7.हाल ही में किस राज्य ने कोरोना वायरस की बजह से अपने खीर भवानी मेला को स्थगित किया है ?
जम्मू कश्मीर

8.हाल ही में किस राज्य से राज्यसभा सांसद रहे एमपी वीरेंद्र कुमार का निधन हुआ है ?
केरल

9.हाल ही में किस राज्य ने गांव में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए 300 करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की है ?
तमिलनाडु

10.हाल ही में एयरलाइन कंपनी इंडिगो का स्वतंत्र निदेशक किसे नियुक्त किया गया है ?
वेकटरमनी सुमंत्रन

11.हाल ही में BRICS के टैक्स प्राधिकारियों के प्रमुखो की बैठक की मेजबानी किसने की है ?
रूस

12.हाल ही में किस राज्य सरकार ने चिकित्सकों के वेतन में वृद्धि की है ?
महाराष्ट्र

13.हाल ही में SAI के महाननिर्देशक का कार्यकाल 2 साल बढ़ाया गया है उनका नाम क्या है ?
संदीप प्रधान

14.हाल ही में IMF ने किस देश को कोविड-19 से लड़ने के लिए 732  मिलीयन डॉलर की वित्तिय सहायता की घोषणा की है ?
बांग्लादेश

15.हाल ही में मिसाइल पार्क अग्निप्रस्थ की आधारशिला कहां रखी गई है ?
आंध्रप्रदेश

16.वर्ष 2020 के लिए ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ (31 मई) का विषय था ? –
“युवाओं को उद्योग के हेरफेर से बचाना है और उन्हें तंबाकू और निकोटीन के (सेवन) उपयोग से रोकना”

18.संयुक्त राष्ट्र महासभा ने जून 2020 के महीने में सुरक्षा परिषद चुनाव के लिए ई-वोट प्रक्रिया अपनाई है, जिसमें यह देश एशिया-प्रशांत से एकमात्र उम्मीदवार है जो जनवरी 2021 में शुरू होने वाले दो साल के कार्यकाल के लिए चुना जाएगा और इंडोनेशिया की जगह लेगा ?
भारत (अस्थायी सदस्य के रूप में)

19.किस देश ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ अपने संबंधों को समाप्त करने की घोषणा की है ?
संयुक्त राज्य अमेरिका

20.आग्नेय एशिया क्षेत्र के लिए ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2020’ पुरस्कार का विजेता ?
सोशियो इकनॉमिक एण्ड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसायटी, पटना, बिहार, भारत

21.IIT एलुमनी काउंसिल ने संक्रामक रोगों के परीक्षण के लिए विश्व की सबसे बड़ी प्रयोगशाला की स्थापना करने हेतु ‘मेगालैब मुंबई’ पहल के लिए इस विश्वविद्यालय के साथ भागीदारी की है ?
मुंबई विश्वविद्यालय

22.गोमती नदी पर शुरू किया गया नया अंतर्देशीय जलमार्ग त्रिपुरा को इस किन के दाउदकंडी शहर के साथ जोड़ेगा ?
बांग्लादेश

23.किस संस्थान ने संक्रमण के भावी संचरण की निगरानी में मदद करने के लिए ‘कोविड-19 इंडियन नैशनल सुपरमॉडल’ उपक्रम शुरू किया है ?
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग

24.किस हवाई सेवा कंपनी ने 29 मई को ड्रोन परीक्षण करने की अनुमति प्राप्त की, जो इसे चिकित्सा आपूर्ति और ई-कॉमर्स उत्पादों को वितरित करने की अनुमति देगा ? स्पाइसजेट

25.भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी कौन है ?
अरुण सिंघल

26.“The musuim musu of brokan tea  caups  postcars from imdia marjins ” पुस्तक के लेखक कौन है ?
गुंजन वेद

27.केवल भारतीय और क्रिकेट खिलाड़ी जिन्हें फोर्ब्स के 2020 के शीर्ष 100 सबसे अधिक कमाने वाले खिलाड़ियों में जगह मिली है ?
विराट कोहली (rank 66 वां)

28.फोर्ब्स के 2020 के शीर्ष 100 सबसे अधिक कमाने वाले खिलाड़ियों में (पुरुष)
पहला स्थान पर कोन है ?
रोजर फेडरर (स्विस टेनिस खिलाड़ी) (दूसरा: रोनाल्डो,तीसरा: लियोनेल मेसी)

29.फोर्ब्स के 2020 के शीर्ष 100 सबसे अधिक कमाने वाले खिलाड़ियों में पहला स्थान (महिला) कोन है ?
नाओमी ओसाका (जापानी टेनिस खिलाड़ी)

30.विश्व बैडमिंटन महासंघ (BWF) ने पुष्टि की कि वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप 18 से 24 जनवरी, 2021 तक यहां आयोजित की जाएगी ?
ऑकलैंड,न्यूजीलैंड

यह भी पढ़े : gk hindi question answer imp
General knowledge hindi rrb,ssc


Current affairs in hindi 2020
के प्रश्नों केसे लगे कॉमेंट करके जरूर बताएं

Leave a Comment