amazing facts about blue whale in hindi,General knowledge सबसे बड़ी मछली ब्लू व्हेल का इतिहास जानिए
Blue whale के बारे में जानने का विचार आपको आया होगा क्योंकि अभी हाल ही में कुछ बच्चो की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार माने जा रहे एक गेम का नाम भी ब्लू व्हेल है और इस वजह से हो सकता है कुछ लोगो को इस बारे में जानने की इच्छा हो तो चलिए आज हम धरती पर पाए जाने वाले सबसे बड़े जीव Blue whale fish के बारे में कुछ बात करते है और इसके इतिहास के बारे में भी जानते है।
Also read : Interesting facts about elephant in hindi
blue whale history in hindi
Blue whale असल में दुनिया का सबसे बड़े जीव है जो आज तक खोजा गया है जो अभी भी अपने जीवन चक्र को कायम रखते है क्योंकि हो सकता है आप कहने लगे ,कि नहीं हमें सुना था कि डायनासोर इस से भी बड़े हुआ करते थे | तो ऐसा है कि वो तो अब रहे नहीं तो हम कह सकते है कि आज की डेट में अगर कोई सबसे बड़ा जीव धरती पर विद्यमान है तो वह blue whale ही है।
Blue whale kitna vajan hota hai
हालाँकि इसकी कई सारी प्रजातियाँ होती है जिसमे स्पर्म व्हेल, किलर व्हेल, पायलट व्हेल, बेलुगा व्हेल आदि शामिल है लेकिन फिर भी Blue whale सबसे बड़ी है और इसकी विशालकाय होने का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसकी लंबाई 115 फुट और वजन 150 से 170 टन तक हो सकती है |blue whale history in hindi
वैज्ञानिक यह मानते है कि Blue whale का अस्तित्व मानव सभ्यता के पहले का है और यह करीब 5 करोड़ साल से भी अधिक समय से अस्तित्व में है | दूसरे स्तनधारियों की whale fish भी हवा में साँस लेती है और इसका गरम खून होता है और साथ ही यह एक समय में एक ही बच्चे को जन्म देती है।
Blue whale kitni km speed hoti hai
यह बच्चो को दूध भी पिलाती है जो बहुत गाढा होता है। इसमें रीढ़ और हड्डियाँ भी होती है और इसके अलावा एक खास बात ये है कि इसका दिल चार चेम्बर वाला होता है जो किसी car के जितना बड़ा हो सकता है। साँस लेने के समय हवा के साथ पानी भी चला जाता है जिसे यह बाद में पानी के एक बड़े फव्वारे की तरह बाहर छोड़ देती है। इतनी भारी होने के बाद भी Blue whale समंदर में करीब 48 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार से तैर सकती है।
अन्धाधुंध शिकार की वजह से इनकी संख्या में काफी तेजी से कमी आ गयी थी जिसकी वजह से इंटरनेशनल व्हेलिंग कमीशन ने इसके व्यावसायिक शिकार पर पूरी तरह से पाबन्दी लगा दी थी जिसकी वजह ऐसा लगने लगा है कि हो सकता है आने वाले दिनों में फिर से इनकी संख्या में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिले लेकिन वो तो तब ही संभव होगा जब यह प्रतिबन्ध पूरी तरह से प्रभावी हो।
तो ये है blue whale history in hindi और इस बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमे कॉमेंट कर के बता सकते है।
Also read : dog amazing facts in hindi