Daily current affairs hindi today 2020

Daily current affairs in hindi 2020
Gkhinditoday

Current affairs hindi today question answer नमस्कार दोस्तों gkhinditoday में आपका स्वागत है।daily current affairs hindi September 2020 महत्वूर्ण प्रश्न पढ़ने को मिलेगे जिसमे अंतरराष्ट्रीय स्तर की खबर, राष्ट्रीय स्तर की खबर,राजकीय खबर,खेल जगत जैसे खबर पढ़ने को मिलेगी ssc,rrb,banking,upsc सभी सरकारी एग्जाम में useful है।

1.अंतर्राष्ट्रीय चैरिटी दिवस हर साल कब मनाया जाता है ?

– 05 सितंबर

2.खालिदा जिया कहा की पूर्व प्रधानमंत्री हैं ?

– बांग्लादेश

3.किस देश ने हाल ही में भारत के साथ अपनी भारत-प्रशांत/ इंडो-पसिफ़िक रणनीति शुरू की है ?

– जर्मनी

4.एक्सरसाइज  INDRA NAVY के 11 वें संस्करण की शुरुआत में हुई है ?

– बंगाल की खाड़ी

5.डेटा सिक्योरिटी काउंसिल ऑफ इंडिया (DSCI) ने किस इकाई के साथ डिजिटल पेमेंट में ‘फ्रॉड एंड रिस्क मैनेजमेंट’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की है ?

– पेपल इंडिया

6.हाल ही में, पंद्रहवें वित्त आयोग ने अपनी आर्थिक सलाहकार परिषद के साथ विचार-विमर्श किया जो 15 वें वित्त आयोग के वर्तमान अध्यक्ष हैं ?

– एन के सिंह

7.किस राज्य ने आरे कॉलोनी में 600 एकड़ भूमि को जंगल के रूप में संरक्षित करने की घोषणा की है ?

– महाराष्ट्र

8.किस राज्य को ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के तहत मध्य प्रदेश के साथ जोड़ा गया है ?

– मणिपुर और नगालैंड

9.हाल ही में, एस कृष्णन को किसके प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है ?

– पंजाब एंड सिंध बैंक

10.किस हवाई अड्डे ने भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) – गोदरेज ग्रीन बिजनेस सेंटर (GBC) ‘राष्ट्रीय ऊर्जा नेता’ पुरस्कार जीता है ?

– हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

11.किस राज्य सरकार ने अपनी फसल बीमा फर्म आंध्र प्रदेश जनरल इंश्योरेंस कंपनी (APGIC) बनाने के लिए बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDA) से मंजूरी प्राप्त की है ?

– आंध्र प्रदेश

12.किस सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने लगभग 500 परियोजनाओं के विकास पर 1.22 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने का फैसला किया है ?

– कोल इंडिया लिमिटेड (CIL)

13.राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 20-21 की पहली तिमाही में भारत की जीडीपी वृद्धि में संकुचन कितना है ?

– 23.9%

14.किस राज्य सरकार ने ‘गंदगी भारत छोड़ो’अभियान शुरू किया है ?

– मध्य प्रदेश

15.साउथ इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और ceo के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?

– मुरली रामकृष्णन

16.किस राज्य सरकार ने एक बल्क ड्रग पार्क (BDP) स्थापित करने हेतु CSIR- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (CSIR-IICT) के साथ समझौता ज्ञापन (MoU) किया है ?

– आंध्र प्रदेश

17.भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (GSI) ने भूविज्ञान तथा खनिज संसाधनों के क्षेत्र में सहयोग हेतु किस देश के अपने समकक्ष के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं ?

– फिनलैंड

18.इनोविटी पॉइंट ऑफ़ सेल (POS) टर्मिनलों के माध्यम से बैंक के डेबिट कार्ड के सुविधाजनक और किफायती विकल्प उपलब्ध कराने के लिए किस बैंक ने इनोविटी पेमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है ?

– फेडरल बैंक

19.कानपुर की पहली मेट्रो लाइन के लिए कौन-सा निवेश बैंक €650 मिलियन का निवेश करेगा ?

– यूरोपीय निवेश बैंक

20.बांग्लादेश के नारायणगंज में एक मस्जिद में 05 सितम्बर 2020 को बड़ा धमाका हुआ जिसमें कितने लोगों की जान चली गई ?

– 14


Tag: Daily update current affairs hindi,latest current affairs in hindi,SSC RRB BANKING current affairs in hindi

Leave a Comment