how to create channel on whatsapp – व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए

नमस्कार दोस्तों  how to create channel on whatsapp  व्हाट्सएप चैनल का नया फीचर लॉन्च हो गया है। WhatsApp channel features बहुत ही यूज़फुल है।व्हाट्सएप यूजर को ध्यान में रखक यह प्राइवेसी का ध्यान रखा गया है इसमें आप मोबाइल नंबर के बिना भी व्हाट्सएप चैनल क्रिएट कर सकते हो। इसके के बारे में बात करते हैं व्हाट्सएप चैनल  बहुत काम का है।

how to create channel on whatsap - व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए

how to create whatsapp channel  व्हाट्सएप चैनल कैसे बनाए

यह फीचर का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको play store में व्हाट्सएप को update करना होगा। व्हाट्सएप चैनल बनाने के लिए आपको व्हाट्सएप के स्टेटस के नीचे update का  ऑप्शन मिलेगा जिसमें जब अपडेट कर लोगे तब आपको यहां फीचर दिखाई देगा। आप अपनी WhatsApp channel व्हाट्सएप चैनल बना सकते हैं जिस तरह आप टेलीग्राम में चैनल बनाते हैं। इस तरह आप व्हाट्सएप में भी अपना इस तरह का चैनल बना सकते हैं और इसमें आप यूज फुल माहिती शेयर कर सकते हो।

how to create channel on whatsapp – कैसे बनाए व्हाट्सएप चैनल 

  • सबसे पहले आपको व्हाट्सएप को अपडेट करना होगा 
  • उसके बाद अपडेट टेप पर दबाएंगे तब फिर से आपके चैनल ऑप्शन दिखेगा जिसमें आपके सामने  फोन पर टाइप करना होगा 
  • उसके बाद फाइंड चैनल और न्यूज़ चैनल दिखाएंगे जिसमें आप अलग देशों में अलग-अलग चैनल को आप ढूंढ सकते हो

  •  और नया बनाने के लिए इसमें न्यू चैनल ऑप्शन पर टाइप करना होगा 

  • इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें कंटिन्यू ऑप्शन पर आपको टाइप करना होगा जिसमें आप उसका टाइटल नेम चैनल का नाम क्या रखना चाहते हैं नीचे डिस्क्रिप्शन और प्रोफाइल फोटो भी लगा सकते हैं 
  • इसके बाद आपको क्रिएट चैनल पर टाइप करना होगा इससे आपकी व्हाट्सएप चैनल क्रिएट हो जाएंगे

create whatsapp channel on whatsapp चैनल क्रिएट हो जाने के बाद आप अपने फ्रेंड सर्कल और ग्रुप में भी इस चैनल का लिंक शेयर कर सकते हो और वहां इस चैनल को फॉलो करके जो भी आप अपडेट डालोगे उसको मिलनी रहेंगे जिस तरह Facebook, Instagram, telegram में मिलती है। व्हाट्सएप चैनल बनाकर आप उसमें कुछ भी शेयर कर सकते हो जैसे के पोस्ट वीडियो थॉट्स और उसमें चैनल पोस्ट मैसेज करके यूजर आपको इमोजी रिएक्शन दे पाएंगे जैसे आप टेलीग्राम में कुछ पोस्ट करते हो उसे तरह से।

WhatsApp channel features 

व्हाट्सएप का नया फीचर करीब 150 देश में लॉन्च किया गया है आपको जो पसंद पसंदीदा चैनल है उसे आप फॉलो कर सकते हो । फाइंड के ऑप्शन पर क्लिक करने पर आप जिसको भी आप फाइंड करना चाहते हैं उसे आप ढूंढ सकते हो और साइड में देश के हिसाब से भी आप उसे ढूंढ सकते हो।

WhatsApp channel not showing – व्हाट्सएप पर चैनल का ऑप्शन नहीं दिखाई दे तो क्या करे

व्हाट्सएप चैनल का फीचर 150 देश में लॉन्च किया गया है लेकिन जिसको अभी व्हाट्सएप चैनल का ऑप्शन नहीं मिलता वह update कर ले और अपडेट ना मिले तो कुछ दिन देर तक wait करिए क्योंकि कुछ यूजर को अभी अपडेट नहीं मिला होगा।

WhatsApp channel features hindi – व्हाट्सएप चैनल हिंदी में

अब telegram में भी जितने चैनल हैं उसी तरफ आप whatsapp channel व्हाट्सएप में अलग अलग राजकीय, फिल्मी एक्ट्रेस,खेल जगत,और भी व्हाट्सएप चैनल क्रिएट किए गए हैं जिनको आप फॉलो करके उसके जो भी अपडेट है वह आपको मिलते रहते हैं ।

What is a whatsapp channel – व्हाट्सएप चैनल क्या है?

आप जिस तरह आप इंस्टाग्राम फेसबुक टेलीग्राममें किसी को भी फॉलो करते हैं इस तरह आप व्हाट्सएप चैनल पर आप फॉलो करना चाहते हो उसे फॉलो करके उसे जो भी अपडेट डाली वह मिलती है । इसमें क्या है केवल आप 30 दिन तक ही का अपडेट देखने को मिलेगा जिस तरह हम टेलीग्राम में सबसे पहले पोस्ट डाली हुई हो उसे तरह का नहीं मिलेगा , सिर्फ व्हाट्सएप चैनल में 30 दिन का अपडेट मिलेगा।

FAQ


1)मेरे व्हाट्सएप में चैनल का ऑप्शन नहीं आ रहा है?

कुछ समय बाद व्हाट्सएप को अपडेट करें और चैनल का फीचर मिल जाएगा

2)व्हाट्सएप चैनल से पैसे कैसे कमाए?

व्हाट्सएप चैनल में आप प्रमोशन करके स्पॉन्सरशिप लेकर अलग-अलग तरह कंपनियों की प्रोडक्ट सेल कर सकते हो।

3)व्हाट्सएप चैनल फ्री में बना सकते हैं?

जी हां आप व्हाट्सएप चैनल फ्री में बना सकते हैं इसमें कोई भी प्रकार का आपको चार्ज नहीं देना होगा

Leave a Comment